U.GjenAvay Forum

Would you like to react to this message? Create an account in a few clicks or log in to continue.
U.GjenAvay Forum

विवाद करना और विवाद कराना ही इस फोरम का रुल है !


2 posters

    मोबाइल टिप्स

    Shiv Chandra
    Shiv Chandra
    तकनिकी प्रभारी


    Posts : 6
    Join date : 31.12.2010

    मोबाइल टिप्स Empty मोबाइल टिप्स

    Post by Shiv Chandra Sat 01 Jan 2011, 2:57 am

    यहाँ पे सभी सदस्य अपने मोबाइल की प्रॉब्लम शेयर कर सकते है ! हम उसका समाधान करने की पूरी कोसिस करेंगे !
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sat 01 Jan 2011, 3:04 am

    कोसिस जारी रखे मित्र मै अपनी तरफ से पूरी कोसिस करूँगा ! मोबाइल टिप्स 653254 मोबाइल टिप्स 653254
    Shiv Chandra
    Shiv Chandra
    तकनिकी प्रभारी


    Posts : 6
    Join date : 31.12.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Shiv Chandra Sat 01 Jan 2011, 3:15 am

    Abhay wrote:कोसिस जारी रखे मित्र मै अपनी तरफ से पूरी कोसिस करूँगा ! मोबाइल टिप्स 653254 मोबाइल टिप्स 653254

    शुक्रिया भाई मै भी पूरी कोसिस करूँगा
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sun 02 Jan 2011, 4:53 pm

    एमरजेन्सी नम्बर
    क्या आपको पता है, दुनिया भर के मोबाइल्स मे एमरजेन्सी नम्बर क्या होता है, ये है 112,
    यदि आपका मोबाइल कवरेज एरिया के बाहर भी है, तब भी यह नम्बर दूसरे नैटवर्क
    को ढूंढ कर काम करेगा, और तो और यदि आपने अपने मोबाइल के की-पैड को लाक
    किया हुआ है तब भी आप ये नम्बर डायल कर सकते है, नही मानते? तो आप खुद
    डायल करके देखिये ना.
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sun 02 Jan 2011, 4:54 pm

    मोबाइल से कार का ताला कैसे खोलें
    अगर आपकी कार मे रिमोट लाकिंग है और आप अपनी कार की चाभी को कार मे छोड़कर
    भूल गये है और आपकी कार आटो लाक हो गयी है तो मोबाइल रखना आपके लिये काफी
    लाभदायक होगा. मान लीजिये आप इस कन्डीशन मे फँस गये है, और दूसरी चाभी
    आपके घर पर रखी है, बस अपने घर पर फोन मिलायें(मोबाइल पर), वहाँ मौजूद
    बन्दे से कार की चाभी को मोबाइल के पास लाकर अनलाक वाला बटन दबाने को
    कहें, और अपना मोबाइल कार के दरवाजे के लगभग एक दो फुट की दूर पर रखें…बस
    जनाब, वहाँ बन्दे ने अनलाक बटन दबाया, और आपका दरवाजा खुला….भले ही आप
    अपने घर के सैकड़ो किलोमीटर दूर हों.
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sun 02 Jan 2011, 4:55 pm

    बैटरी पावर की प्रोबलम
    अक्सर मोबाइल की काल मिलाते समय या रिसीव करते समय बैटरी खत्म हो जाने का
    डर सताता रहता है, मान लीजिये आपकी बैटरी अपने आखिरी प्वाइंट पर है और
    आपका बैटरी चार्जर आपके पास नही है, तब आप क्या करेंगे…….नोकिया मोबाइल
    रखने वालो के लिये एक खुशखबरी है, बस आप काल आने या मिलाने से पहले ये
    नम्बर “*3370#” डायल
    करें तो पायेंगे, आपकी बैटरी 50% ज्यादा चार्ज दिखाने लगेगी. होता ये है
    उक्त नम्बर डायल करने पर बैटरी अपने रिजर्व कोटा को प्रयोग करती है, जब आप
    बैटरी चार्ज करेंगे तो अपने आप रिजर्व कोटा भी चार्ज हो जायेगा.
    नोटः ये सारे टिप्स अपने रिस्क पर ट्राइ करें…..मेरी या फोरम की कोई जिम्मेदारी नही होगी.
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sun 02 Jan 2011, 4:56 pm

    यह तो आपको पता ही होगा कि प्रत्येक मोबाइल सेट (Mobile Set) की
    इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI – International Mobile
    Equipment Identity) होता है जो कि सभी मोबाइल सेट्स के लिये अलग अलग होता
    है और यही मोबाइल सेट की पहचान होती है। यदि आप अपने मोबाइल सेट की
    इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी जानना चाहते हैं तोः


    * अपने मोबाइल सेट में *#06# टाइप करें।
    * आपको अपने मोबाइल सेट के स्क्रीन पर उसका इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी इस रूप में दिखाई देगा -
    XXXXXX
    XX XXXXXX X

    TAC FAC SNR
    SP
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sun 02 Jan 2011, 4:58 pm

    उपरोक्त कोड्स का विवरण नीचे दिया जा रहा है।


    * TAC
    = टाइप एप्रूव्हल कोड (Type approval code)
    * FAC
    = फाइनल असेम्बली कोड़ (Final assembly code)
    * SNR
    = सीरियल नम्बर (Serial number)
    * SP
    = स्पेयर (Spare)


    यहाँ पर यह बता देना भी अनुचित नहीं होगा कि इंटरनेशनल मोबाइल
    इक्विपमेंट आइडेंटिटी का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि आपका मोबाइल चोरी हो
    सकता है और उसका सिम, ऊपर का कव्हर आदि सभी कुछ भी बदला जा सकता है किन्तु
    इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी को कोई भी कभी नहीं बदल सकता।
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sun 02 Jan 2011, 4:58 pm

    सर्विस मेनू टाइप की प्रविष्टि करना
    (टिप्पणी: यह टिप केवल नोकिया फोन के लिये है)


    * अपने मोबाइल सेट में *#92702689# टाइप करें।
    * अब आपको स्क्रीन पर नजर आयेगा:

    o सीरियल नम्बर (Serial number – IMEI)
    o उत्पादन दिनांक (Production date – MM/YY)
    o खरीदने की तारीख (Purchase date – MM/YY) इसमें आप केवल एक बार प्रविष्टि कर सकते हैं।
    o पिछले मरम्मत की तारीख (Date of last repair) 0000 का अर्थ है अब तक कभी मरम्मत नहीं हुआ है।
    o इन्फ्रा-रेड के द्वारा यूजर डाटा का किसी दूसरे नोकिया फोन में अंतरण
    करना। (Transfer user data to another Nokia phone via Infra-Red)
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sun 02 Jan 2011, 5:00 pm

    सॉफ्टवेयर रिव्हीजन टाइप चेक करना


    * अपने मोबाइल सेट में *#0000# टाइप करें।
    * अब आपको स्क्रीन पर नजर आयेगा:

    o Nokia 6030 (मॉडल नम्बर – Model Number)
    o V 5.11 (सॉफ्टवेयर रिव्हीजन – Software revision)
    o 30-05-2006 (सॉफ्टवेयर रिलीज दिनांक – date of the software release)
    o RM-74 (फोन टाइप – Phone type)
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sun 02 Jan 2011, 5:01 pm

    सैमसंग फोन्स के कुछ और कोड्स नीचे दिये जा रहे हैं जो कि सैमसंग फोन्स के रहस्यों को परत-दर-परत खोलती हैं:
    (टिप्पणी: इन कोड्स का प्रयोग अच्छी तरह से समझ कर अपनी स्वयं की जिम्मेदारी से करें।)


    *#06# IMEI कोड जानने के लिये
    *#9999# या *#9998*9999# सॉफ्टवेयर व्हर्सन (Software version) जानने के लिये
    *#9998# या *#9998*8888# हार्डवेयर व्हर्सन (Hordware version) जानने के लिये
    *#9998*4357# हेल्प मेनू
    *#9998*746# सिम की जानकारी के लिये
    #8999*638# नेटवर्क की जानकारी के लिये
    *#9998*76# प्रोडक्शन नम्बर जानने के लिये
    *#9998*288# बैटरी तथा फील्ड की जानकारी के लिये
    *#9998*842# व्हाइब्रेशन मोड आन रखने के लिये (जब तक OK बटन न दबाया जाये)
    *#pw9998*2894# बजर आन रखने के लिये (जब तक OK बटन न दबाया जाये)
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Sun 02 Jan 2011, 5:02 pm

    नोकिया फोन्स के कुछ और कोड्स नीचे दिये जा रहे हैं जो कि नोकिया फोन्स के रहस्यों को परत-दर-परत खोलती हैं:
    (टिप्पणी: इन कोड्स का प्रयोग अच्छी तरह से समझ कर अपनी स्वयं की जिम्मेदारी से करें।)

    *#4720# यह कोड Half Rate Codec’ को
    क्रियाशील कर देता है जिससे आपके नोकिया फोन की साउंड क्वालिटी तो अवश्य
    ही कम हो जाती है किन्तु टॉक टाइम लगभग 30% अधिक हो जाता है।
    *#4720# यह कोड ‘Half Rate Codec’ को पुनः अक्रियाशील कर देता है।
    *#9999# यदि *#0000# कोड काम नहीं करता है तो ‘Phones software version जानने के लिये इस कोड का प्रयोग करें।
    *#3370# यह नोकिया कोड ‘Enhanced Full
    Rate Codec (EFR)’ को क्रियाशील (activate) कर देता है परिणामस्वरूप आपके
    नोकिया फोन की साउंड क्वालिटी अतिउत्तम हो जाती है किन्तु ‘टॉक टाइम’
    (talk time) लगभग 5% कम हो जाता है
    #3370# यह कोड ‘Enhanced Full Rate Codec (EFR)’ को पुनः अक्रियाशील (deactivate) कर देता है।
    #pw+1234567890+1# ‘Provider Lock Status’ जानने के लिये इस कोड का प्रयोग
    करें (“p,w” and “+” ‘symbols’ के लिये “*” बटन का प्रयोग करें)
    #pw+1234567890+2# ‘Network Lock Status जानने के लिये इस कोड का प्रयोग
    करें (“p,w” and “+” ‘symbols’ के लिये “*” बटन का प्रयोग करें)
    #pw+1234567890+3# ‘Country Lock Status’ जानने के लिये इस कोड का प्रयोग
    करें (“p,w” and “+” ‘symbols’ के लिये “*” बटन का प्रयोग करें)
    #pw+1234567890+4# ‘SIM Card Lock Status’ जानने के लिये इस कोड का प्रयोग
    करें (“p,w” and “+” ‘symbols’ के लिये “*” बटन का प्रयोग करें)
    *#43# आपके समस्त “Call Waiting” स्टेटस (status) को प्रदर्शित करता है।
    *#7760# मेनुफेक्चरर (Manufactures code) कोड को प्रदर्शित करता है।
    *#7780# ‘factory settings’ को रेस्टोर (restore) करता है।
    *#147# इस कोड से आप जान सकते हैं कि पिछला कॉल आपको किसने किया था। (सिर्फ vodofone के लिये)
    *#21# इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके सारे कॉल्स किस नम्बर में डाइव्हर्ट (divert) किये गये है।
    *#2640# वर्तमान में प्रयोग किये जा रहे ‘phone security code’ को प्रदर्शित करता है।
    *#30# व्यक्तिगत नम्बर (private number) को प्रदर्शित करता है।
    Shiv Chandra
    Shiv Chandra
    तकनिकी प्रभारी


    Posts : 6
    Join date : 31.12.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Shiv Chandra Sun 02 Jan 2011, 8:34 pm

    इस योगदान के लिए बहुत बहुत शुक्रिया भाई ! Basketball :joker: मेरी तरफ से ++
    Don.One
    Don.One
    WebMaster
    WebMaster


    Posts : 103
    Join date : 31.10.2010

    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Don.One Thu 26 Jan 2012, 11:03 pm

    Shiv Chandra wrote:इस योगदान के लिए बहुत बहुत शुक्रिया भाई ! Basketball :joker: मेरी तरफ से ++

    क्यों भाई आजकल कहा हो मोबाइल टिप्स 1547219295

    Sponsored content


    मोबाइल टिप्स Empty Re: मोबाइल टिप्स

    Post by Sponsored content


      Current date/time is Fri 17 May 2024, 1:08 pm